Baaghi 3: अकेले ही पूरे देश से भिड़ने जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ, देखें एक्शन से भरपूर Trailer
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर 'बागी 3' (Baaghi 3)' इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और इसमें एक्शन भी अपनी पिछली फिल्मों से तीन गुना ज्यादा देखने को मिलेगा.
मूवी की स्टोरी
रॉनी और विक्रम ऐसे भाई हैं जो एक अटूट बंधन साझा करते हैं। बचपन से ही रोनी हमेशा बचाव में आता है जब भी विक्रम किसी मुसीबत में पड़ता है। उनकी यात्रा तब शुरू होती है जब घटनाओं में एक निश्चित मोड़, विक्रम को कुछ काम पूरा करने के लिए विदेश यात्रा पर ले जाता है, इस यात्रा पर, विक्रम का अपहरण उन लोगों द्वारा किया जाता है, जिनके साथ खिलवाड़ नहीं किया जाता है, लेकिन जैसे ही रॉनी अपने भाई को पीट-पीट कर अपहरण करते हुए देखता है, वह जानता है कि वह विक्रम की सुरक्षा के रास्ते में किसी को भी और किसी भी चीज को नष्ट करने के लिए जो भी करेगा, वह करेगा। रोनी अपने भाई को फिर से सुरक्षित देखने के लिए विनाश के कगार पर चला जाता है, भले ही इसका मतलब है कि उसे स्वतंत्र रूप से पूरे देश को लेना है।
Baaghi 3
निर्देशक Ahmed Khanनिर्माता Sajid Nadiadwala
Bhaumik Gondaliya
लेखक Farhad Samji Hussain Dalal
( Dialogues )
आधारित Vettai
अभिनेता Ritesh Deshmukh Tiger Shroff
Shraddha kapoor
संगीतकार Meet Bros Score : Sandeep
Shirodkar
छायाकार Santhana Krishnan
Ravichandran
संपादक HemantiSarkar
स्टूडियो Nadiadwala Grandson
Entertainment
वितरक Fox Star Studios
प्रदर्शन तिथि ( याँ ) • 6 मार्च 2020 ( India )
देश India
भाषा Hindi
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड के अपने जबरदस्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं. अपने इसी हुनर का पूरी तरह इस्तेमाल करते हुए टाइगर एक बार फिर 'बागी' बन गए हैं. उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'बागी' की तीसरी कड़ी यानी 'बागी 3' (Baaghi 3)' का एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस मूवी में कई डायलॉग बोली गई है जो बहुत अट्रैक्टिव लग रही है। पिक्चर उसी तरह है जिस तरह से बागी और बागी2 रिलीज हुई थी। इसमें टाइगर श्रॉफ एक्टर है जो हीरो का रोल कर रहा है इसके सामने सरदा कपूर इसकी गर्लफ्रेंड है और श्रद्धा कपूर के डायलॉग बहुत ही अट्रैक्टिव है जो समझ में नहीं आता है कि क्या बोल रही है इसके डिक्शनरी में भी नहीं मिलेगा। इस पिक्चर में टाइगर श्रॉफ के एक भाई होते हैं जिसका रोल रितेश देशमुख कर रहे हैं।
इस फिल्म मैं कई दमदार डायलॉग सुनाई देती है। लेकिन टाइगर हो और श्रद्धा कपूर की इस मूवी में डायलॉग बहुत कम देखने को मिलेगी और मारधाड़ बहुत ज्यादा है इस पिक्चर में।
टाइगर श्रॉफ की ये फ्रेंचाइजी इसके एक्शन के लिए ही जानी जाती है. ये पहले से ही साफ था कि 'बागी' (Baaghi)' और 'बागी 2 (Baaghi 2)' की सक्सेस के बाद इस फ्रेंचाइजी की अलगी कड़ी में एक्शन भी तीन गुना हो जाएगा. 'बागी 3' का ट्रेलर देखकर या साबित होता है कि ट्रेलर की शुरुआत रोनी आनी टाइगर श्रॉफ से होती है जिनके भाई बने हैं रितेश देशमुख रितेश देशमुख सीरिया कोई काम से जाते हैं वहां पर उस को किडनैप कर लेते हैं रितेश देशमुख अपने बचाव के लिए सहमत नहीं होते हैं । वह अपने भाई रोने को पुकारते है टाइगर श्रॉफ अपने भाई को बचाने के लिए सीरिया पहुंच जाते हैं । यहां अपने भाई के लिए ये रोनी अकेले ही पूरे देश से भिड़ जाता है.
चलिए अब मिलते हैं मूवी आने के बाद आगे की स्टोरी क्या होती है वह बताएंगे।
आप भी देखें ये ट्रेलर.
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है.
0 Comments: