Wednesday, 22 January 2020

चुटकुले - जोक्स - फनी जोक्स - Funny Joks - चटपटे चुटकुले - चुटकुले ही चुटकुले in hindi



1. चुटकुले

हम समंदर हैं , हमें खामोश ही रहने दो . . . . ज़रा मचल गये , तो शहर ले डूबेंगे . . .
.
.
.
.
.
ऐसे स्टेटस डालने वाले जरा सा पानी सडक पर देखते ही घुटने तक पेन्ट चढ़ा लेते है । 😁😁😁😁


2. चुटकुले

शिक्षक :
१ ) उसने बर्तन धोये
२ ) उसे बर्तन धोने पड़े

इन दो वाक्यो में क्या फर्क है ।

Boy : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है ।
सुनकर मास्टर साहब की आँखों में पानी आ गया ।😋😋😋😋


3. चुटकुले

टीचर : - कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा

स्टूडेंट : - चलो आप भी क्या याद करोगे दारु मै ले आऊंगा

टीचर हॉस्पिटल मे🤩🤩🤩🤩🤩

4. चुटकुले

🤩🤩 कचौरी खाने के बाद जो दोस्त पैसे देने के वक़्त हाथ धोने चले जाते हैं 🤪🤪
.
.
.
😛😛शास्त्रो में इसे ही सबसे बड़ा छल कहा गया है ।😆

5. चुटकुले

👍अर्थ का अनर्थ हो जाता है जब . . .
.
.
टीवी विज्ञापन मे बाबा रामदेव पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल करने का कहते है . . . .

और साथ ही आँख मार देते है😁

6. चुटकुले

शिक्षक : - रावण के पास ऐसी कौनसी कला थी जो दूसरे किसी के पास नही थी ? ? ? ? ? ?
.
.
.
पप्पू : - वो अकेला ही सामूहिक गीत गा सकता था . . . . . . .

* शिक्षक वनवास के लिए निकल गए *


7. चुटकुले

😇शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो , .

Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है ,

जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो 😱


8. चुटकुले

पल्स पोलिओ टीम घर आयी . . .
संता बीबी से . . .
बंदूक और कारतुस कहाँ हैं . . . ? ?
.
टीम भागी ,
.
पीछे से संता ने आवाज दी ,
.
रुको
.
ओये रुको
.
ये हमारे बच्चो के नाम हैं . ! !

9. चुटकुले

एक पुलिसवाला सड़क पर चेकिंग कर रहा था |

तभी सामने से एक व्यक्ति आया |

उसके साथ एक बैग था |

पुलिसवाला - इस बैग में क्या है |

आदमी - बताते हैं ।

पुलिसवाला - बताओ ना !

इसमें क्या है |

आदमी - बताते हैं बताते हैं ।

पुलिसवाले को थोड़ा शक हुआ , वो उसे थाने में ले आया |

उसने उसका बैग खुलवाया |

पुलिसवाला - इसमें तो बतसे हैं ।

आदमी - मैं इतनी देल ते यही तो तह लहा हूं ति इतमें बताते है

😛पुलिसवाला सदमे मे 😛

10. चुटकुले

डॉ . : ( पेशंट के पति से ) आज कैसी तबियत है आपके पत्नी की ?

* पति * : ठीक है डॉक्टर ;

सुबह तो थोडा लड़ी भी ! !

11. चुटकुले

🌷पति - पत्नी के बीच हर समय झगड़ा क्यों होता रहता है , मुझे तो समझ नहीं आता ।

यदि आप समझ जाएं तो मुझे भी समझाइयेगा ।
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

किस्सा नं . (1)

मैं TV पर फिल्म देख रहा था ।
बाजार से लौटी मेरी पत्नी ने पूछा - " क्या देख रहे हो . . . ? ? ? "

" TV पर पड़ी हुई धूल " मैंने उत्तर दिया ।

बस तुरंत झगड़ा शुरू हो गया

किस्सा नंबर ( 2 )

मेरी पत्नी ने कहा

" आज महंगी चीजें बिकने वाली किसी जगह पर ले चलो । "

मैं उसे पेट्रोल - पम्प पर ले गया

और झगड़ा शुरू हो गया।🤩🤩🤩🤩🤩🤩

किस्सा नंबर ( 3 )

सर्राफा बाजार से गुजरते हुए मेरी पत्नी ने कहा -" मेरा गले के लिए कुछ दिला दो ।"

मैंने तुरंत एक केमिस्ट से स्ट्रेपसिल्स का पत्ता लेकर दे दिया और हमारा झगड़ा शुरू हो गया ।

किस्सा नंबर ( 4 )

एक दिन कार से कहीं घूमने के लिए जाते हुए मेरी पत्नी बोली " आज कहीं ऐसी जगह ले चलो जहां मैं बहुत समय से ना गई होउं । "

मैं उसे अपनी मां के घर ले गया और उसका मेरा झगड़ा शुरू हो गया । 🤩🤩🤩🤩


किस्सा नंबर ( 5 )

एक दिन पत्नी बोली - " सामने वाले शर्मा जी ऑफिस से आते ही मिसेज शर्मा को गले लगते हैं , आप ऐसा क्यों नहीं करते . . . ? ? ? "

" कर तो दूं . . मगर मिसेज शर्मा यदि बुरा मान गयी तो . . . ! ! 😛😛😀😀

12. चुटकुला

पांडवों की शिक्षा पूरा होने के बाद गुरु द्रोणाचार्य ने पांडवों ने से बोला परीक्षा लहंगे।


द्रोणाचार्य ने सेब के पेड़ पर एक लकड़ी का पंछी लटका दी
..
युधिष्ठिर को बुलाया और बोला धनुष लगाओ अब बताओ तुम्हें क्या दिख रहा है उसने बताया मुझे पूरे संसार दिख रहा है ...

द्रोणाचार्य ने बोला हट मूर्ख🤪

फिर भीम को बुलाया उससे पूछा तुम्हें क्या दीख रहा है।

गुरुजी मुझे सिर्फ सेव नजर आ रहा है

द्रोणाचार्य ने बोला हट मूर्ख तुझे सिर्फ खाने का चीज नजर आता है....🤣🤣🤣

इसी प्रकार से सभी पांडव को बुलाया अंत में अर्जुन को बुलाया और बोला धनुष खींचो अब बताओ तुम्हें क्या दिख रहा है

अर्जुन ने बोला गुरु जी मुझे पेड़ के डाली में एक पंछी लटकी हुई नजर आ रहा है

द्रोणाचार्य ने बोला शाबाश
अब बताओ और तुम्हें क्या दीख रहा है

अर्जुन ने बोला गुरु जी मुझे पंछी का आंख दिख रहा है बोला
शब्बास नए शिष्य

द्रोणाचार्य ने बोला उस पर निशाना लगाओ

अर्जुन निशाना लगाया बान पंछी के ऊपर से चला गया
अर्जुन बोला हट साला मिस हो गया...😜😜

द्रोणाचार्य ने बोला अर्जुन गलत शब्द मत बोलो....

बोला फिर से निशाना लगाओ अर्जुन फिर से निशाना लगाया अगर पंछी के नीचे से बान पार हो गया .....

अर्जुन बोला हट सला फिर से मिस हौ गया 🤣🤣🤣

द्रोणाचार्य ने बोला गलत शब्द मत बोलो अगर गलत शब्द बोला तो मे तुझे श्रॉफ दे दूंगा

अर्जुन ने निशाना लगाया आबर पंछी के पीछे से बाण चला गया

उसने फिर से बोला हट साला फिर से मिस हौ गया ....😃😃😃

द्रोणाचार्य गुस्सा हो गया और बोला तुझ पर बिजली गिरेगी और तुम जलकर भस्म हो जाओगे।

आसमान दहाड़ने लगा और बिजली गिरी द्रोणाचार्य ने बोला हट साला थोड़ा सा मिस हो गया।😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

12 . चुटकुला

असली girlfriend वही है

जो अपनी किडनी बेचकर अपने

😃😃😃बॉयफ्रेंड 🤣🤣🤣

को Iphonex दिलाएं और बाद में

कहे बाबू और कुछ चाहिए 😜😜😜

अभी एक किडनी और बाकी है😱😱😱😱

2 comments: