Wednesday, 9 December 2020

Thursday, 6 February 2020

Baaghi 3: अकेले ही पूरे देश से भिड़ने जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ, देखें एक्‍शन से भरपूर Trailer

Baaghi 3: अकेले ही पूरे देश से भिड़ने जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ, देखें एक्‍शन से भरपूर Trailer



     टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्‍टारर 'बागी 3' (Baaghi 3)' इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म है और इसमें एक्‍शन भी अपनी पिछली फिल्‍मों से तीन गुना ज्‍यादा देखने को मिलेगा.


मूवी की स्टोरी


रॉनी और विक्रम ऐसे भाई हैं जो एक अटूट बंधन साझा करते हैं। बचपन से ही रोनी हमेशा बचाव में आता है जब भी विक्रम किसी मुसीबत में पड़ता है। उनकी यात्रा तब शुरू होती है जब घटनाओं में एक निश्चित मोड़, विक्रम को कुछ काम पूरा करने के लिए विदेश यात्रा पर ले जाता है, इस यात्रा पर, विक्रम का अपहरण उन लोगों द्वारा किया जाता है, जिनके साथ खिलवाड़ नहीं किया जाता है, लेकिन जैसे ही रॉनी अपने भाई को पीट-पीट कर अपहरण करते हुए देखता है, वह जानता है कि वह विक्रम की सुरक्षा के रास्ते में किसी को भी और किसी भी चीज को नष्ट करने के लिए जो भी करेगा, वह करेगा। रोनी अपने भाई को फिर से सुरक्षित देखने के लिए विनाश के कगार पर चला जाता है, भले ही इसका मतलब है कि उसे स्वतंत्र रूप से पूरे देश को लेना है।


 Baaghi 3 

निर्देशक             Ahmed Khan

 निर्माता                Sajid Nadiadwala
                          Bhaumik Gondaliya

लेखक                 Farhad Samji Hussain Dalal
                        ( Dialogues )

आधारित               Vettai

अभिनेता               Ritesh Deshmukh Tiger Shroff
                          Shraddha kapoor

संगीतकार              Meet Bros Score : Sandeep
                           Shirodkar

छायाकार               Santhana Krishnan
                            Ravichandran

संपादक                  HemantiSarkar

स्टूडियो                   Nadiadwala Grandson
                             Entertainment

वितरक                   Fox Star Studios

प्रदर्शन तिथि ( याँ ) • 6 मार्च 2020 ( India )

देश                        India

भाषा                      Hindi



टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड के अपने जबरदस्‍त एक्‍शन के लिए जाने जाते हैं. अपने इसी हुनर का पूरी तरह इस्‍तेमाल करते हुए टाइगर एक बार फिर 'बागी' बन गए हैं. उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'बागी' की तीसरी कड़ी यानी 'बागी 3' (Baaghi 3)' का एक्‍शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस मूवी में कई डायलॉग बोली गई है जो बहुत अट्रैक्टिव लग रही है। पिक्चर उसी तरह है जिस तरह से बागी और बागी2 रिलीज हुई थी। इसमें टाइगर श्रॉफ एक्टर है जो हीरो का रोल कर रहा है इसके सामने सरदा कपूर इसकी गर्लफ्रेंड है और श्रद्धा कपूर के डायलॉग बहुत ही अट्रैक्टिव है जो समझ में नहीं आता है कि क्या बोल रही है इसके डिक्शनरी में भी नहीं मिलेगा। इस पिक्चर में टाइगर श्रॉफ के एक भाई होते हैं जिसका रोल रितेश देशमुख कर रहे हैं।
इस फिल्म मैं कई दमदार डायलॉग सुनाई देती है। लेकिन टाइगर हो और श्रद्धा कपूर की इस मूवी में डायलॉग बहुत कम देखने को मिलेगी और मारधाड़ बहुत ज्यादा है इस पिक्चर में।



टाइगर श्रॉफ की ये फ्रेंचाइजी इसके एक्‍शन के लिए ही जानी जाती है. ये पहले से ही साफ था कि 'बागी' (Baaghi)' और 'बागी 2 (Baaghi 2)' की सक्‍सेस के बाद इस फ्रेंचाइजी की अलगी कड़ी में एक्‍शन भी तीन गुना हो जाएगा. 'बागी 3' का ट्रेलर देखकर या साबित होता है कि ट्रेलर की शुरुआत रोनी आनी टाइगर श्रॉफ से होती है जिनके भाई बने हैं रितेश देशमुख रितेश देशमुख सीरिया कोई काम से जाते हैं वहां पर उस को किडनैप कर लेते हैं रितेश देशमुख अपने बचाव के लिए सहमत नहीं होते हैं । वह अपने भाई रोने को पुकारते है टाइगर श्रॉफ अपने भाई को बचाने के लिए सीरिया पहुंच जाते हैं । यहां अपने भाई के लिए ये रोनी अकेले ही पूरे देश से भिड़ जाता है.


चलिए अब मिलते हैं मूवी आने के बाद आगे की स्टोरी क्या होती है वह बताएंगे।

आप भी देखें ये ट्रेलर.



टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की ये फिल्‍म 6 मार्च को रिलीज हो रही है.

Wednesday, 22 January 2020

चुटकुले - जोक्स - फनी जोक्स - Funny Joks - चटपटे चुटकुले - चुटकुले ही चुटकुले in hindi


1. चुटकुले

हम समंदर हैं , हमें खामोश ही रहने दो . . . . ज़रा मचल गये , तो शहर ले डूबेंगे . . .
.
.
.
.
.
ऐसे स्टेटस डालने वाले जरा सा पानी सडक पर देखते ही घुटने तक पेन्ट चढ़ा लेते है । 😁😁😁😁


2. चुटकुले

शिक्षक :
१ ) उसने बर्तन धोये
२ ) उसे बर्तन धोने पड़े

इन दो वाक्यो में क्या फर्क है ।

Boy : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है ।
सुनकर मास्टर साहब की आँखों में पानी आ गया ।😋😋😋😋


3. चुटकुले

टीचर : - कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा

स्टूडेंट : - चलो आप भी क्या याद करोगे दारु मै ले आऊंगा

टीचर हॉस्पिटल मे🤩🤩🤩🤩🤩

4. चुटकुले

🤩🤩 कचौरी खाने के बाद जो दोस्त पैसे देने के वक़्त हाथ धोने चले जाते हैं 🤪🤪
.
.
.
😛😛शास्त्रो में इसे ही सबसे बड़ा छल कहा गया है ।😆

5. चुटकुले

👍अर्थ का अनर्थ हो जाता है जब . . .
.
.
टीवी विज्ञापन मे बाबा रामदेव पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल करने का कहते है . . . .

और साथ ही आँख मार देते है😁

6. चुटकुले

शिक्षक : - रावण के पास ऐसी कौनसी कला थी जो दूसरे किसी के पास नही थी ? ? ? ? ? ?
.
.
.
पप्पू : - वो अकेला ही सामूहिक गीत गा सकता था . . . . . . .

* शिक्षक वनवास के लिए निकल गए *


7. चुटकुले

😇शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो , .

Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है ,

जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो 😱


8. चुटकुले

पल्स पोलिओ टीम घर आयी . . .
संता बीबी से . . .
बंदूक और कारतुस कहाँ हैं . . . ? ?
.
टीम भागी ,
.
पीछे से संता ने आवाज दी ,
.
रुको
.
ओये रुको
.
ये हमारे बच्चो के नाम हैं . ! !

9. चुटकुले

एक पुलिसवाला सड़क पर चेकिंग कर रहा था |

तभी सामने से एक व्यक्ति आया |

उसके साथ एक बैग था |

पुलिसवाला - इस बैग में क्या है |

आदमी - बताते हैं ।

पुलिसवाला - बताओ ना !

इसमें क्या है |

आदमी - बताते हैं बताते हैं ।

पुलिसवाले को थोड़ा शक हुआ , वो उसे थाने में ले आया |

उसने उसका बैग खुलवाया |

पुलिसवाला - इसमें तो बतसे हैं ।

आदमी - मैं इतनी देल ते यही तो तह लहा हूं ति इतमें बताते है

😛पुलिसवाला सदमे मे 😛

10. चुटकुले

डॉ . : ( पेशंट के पति से ) आज कैसी तबियत है आपके पत्नी की ?

* पति * : ठीक है डॉक्टर ;

सुबह तो थोडा लड़ी भी ! !

11. चुटकुले

🌷पति - पत्नी के बीच हर समय झगड़ा क्यों होता रहता है , मुझे तो समझ नहीं आता ।

यदि आप समझ जाएं तो मुझे भी समझाइयेगा ।
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

किस्सा नं . (1)

मैं TV पर फिल्म देख रहा था ।
बाजार से लौटी मेरी पत्नी ने पूछा - " क्या देख रहे हो . . . ? ? ? "

" TV पर पड़ी हुई धूल " मैंने उत्तर दिया ।

बस तुरंत झगड़ा शुरू हो गया

किस्सा नंबर ( 2 )

मेरी पत्नी ने कहा

" आज महंगी चीजें बिकने वाली किसी जगह पर ले चलो । "

मैं उसे पेट्रोल - पम्प पर ले गया

और झगड़ा शुरू हो गया।🤩🤩🤩🤩🤩🤩

किस्सा नंबर ( 3 )

सर्राफा बाजार से गुजरते हुए मेरी पत्नी ने कहा -" मेरा गले के लिए कुछ दिला दो ।"

मैंने तुरंत एक केमिस्ट से स्ट्रेपसिल्स का पत्ता लेकर दे दिया और हमारा झगड़ा शुरू हो गया ।

किस्सा नंबर ( 4 )

एक दिन कार से कहीं घूमने के लिए जाते हुए मेरी पत्नी बोली " आज कहीं ऐसी जगह ले चलो जहां मैं बहुत समय से ना गई होउं । "

मैं उसे अपनी मां के घर ले गया और उसका मेरा झगड़ा शुरू हो गया । 🤩🤩🤩🤩


किस्सा नंबर ( 5 )

एक दिन पत्नी बोली - " सामने वाले शर्मा जी ऑफिस से आते ही मिसेज शर्मा को गले लगते हैं , आप ऐसा क्यों नहीं करते . . . ? ? ? "

" कर तो दूं . . मगर मिसेज शर्मा यदि बुरा मान गयी तो . . . ! ! 😛😛😀😀

12. चुटकुला

पांडवों की शिक्षा पूरा होने के बाद गुरु द्रोणाचार्य ने पांडवों ने से बोला परीक्षा लहंगे।


द्रोणाचार्य ने सेब के पेड़ पर एक लकड़ी का पंछी लटका दी
..
युधिष्ठिर को बुलाया और बोला धनुष लगाओ अब बताओ तुम्हें क्या दिख रहा है उसने बताया मुझे पूरे संसार दिख रहा है ...

द्रोणाचार्य ने बोला हट मूर्ख🤪

फिर भीम को बुलाया उससे पूछा तुम्हें क्या दीख रहा है।

गुरुजी मुझे सिर्फ सेव नजर आ रहा है

द्रोणाचार्य ने बोला हट मूर्ख तुझे सिर्फ खाने का चीज नजर आता है....🤣🤣🤣

इसी प्रकार से सभी पांडव को बुलाया अंत में अर्जुन को बुलाया और बोला धनुष खींचो अब बताओ तुम्हें क्या दिख रहा है

अर्जुन ने बोला गुरु जी मुझे पेड़ के डाली में एक पंछी लटकी हुई नजर आ रहा है

द्रोणाचार्य ने बोला शाबाश
अब बताओ और तुम्हें क्या दीख रहा है

अर्जुन ने बोला गुरु जी मुझे पंछी का आंख दिख रहा है बोला
शब्बास नए शिष्य

द्रोणाचार्य ने बोला उस पर निशाना लगाओ

अर्जुन निशाना लगाया बान पंछी के ऊपर से चला गया
अर्जुन बोला हट साला मिस हो गया...😜😜

द्रोणाचार्य ने बोला अर्जुन गलत शब्द मत बोलो....

बोला फिर से निशाना लगाओ अर्जुन फिर से निशाना लगाया अगर पंछी के नीचे से बान पार हो गया .....

अर्जुन बोला हट सला फिर से मिस हौ गया 🤣🤣🤣

द्रोणाचार्य ने बोला गलत शब्द मत बोलो अगर गलत शब्द बोला तो मे तुझे श्रॉफ दे दूंगा

अर्जुन ने निशाना लगाया आबर पंछी के पीछे से बाण चला गया

उसने फिर से बोला हट साला फिर से मिस हौ गया ....😃😃😃

द्रोणाचार्य गुस्सा हो गया और बोला तुझ पर बिजली गिरेगी और तुम जलकर भस्म हो जाओगे।

आसमान दहाड़ने लगा और बिजली गिरी द्रोणाचार्य ने बोला हट साला थोड़ा सा मिस हो गया।😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

12 . चुटकुला

असली girlfriend वही है

जो अपनी किडनी बेचकर अपने

😃😃😃बॉयफ्रेंड 🤣🤣🤣

को Iphonex दिलाएं और बाद में

कहे बाबू और कुछ चाहिए 😜😜😜

अभी एक किडनी और बाकी है😱😱😱😱
shayari hindi, shayari images, shayari pic,| शायरी लव, सैड हिन्दी शायरी 2020।
shayari hindi, shayari images, shayari pic,| शायरी लव, सैड हिन्दी शायरी 2020


Tum Meri Jindagi Ki
wo Khushi ho jisse Main
Apni Har Dua mein maang hai.

तुम मेरी जिंदगी की
वो ख़ुशी हो जिसे में
अपीनी हर दुआ में मँग है।
___________________________________

Ham wo Hain Jo Aankhon Mein Aankhen Dal kar Sach Jaan lete hain aapse Mohabbat Hai
Bus isiliye aapke Jhooth ko bhi Sach man lete.

हम वो हैं जो आंखों में आंखें डाल कर
सच जान लेते हैं आपसे मोहब्बत है
बस इसीलिए आपके झूठ को भी सच मान लेते हैं।
___________________________________


yadi main mar jaoon to mat rona
yah sochakar happy rahan kee life se
ek tenshan kam ho gaee

यदि मैं मर जाऊं तो मत रोना
यह सोचकर हैप्पी रहना की लाइफ से
एक टेंशन कम हो गई
___________________________________

Dard Ne Kaha Aaj Barbad ka denge Tujhko
Humne bhi Muskura Ke Pucha
tum bhi aaj Mohabbat Karoge Humse

दर्द ने कहा आज बर्बाद कर देंगे तुझको
हमने भी मुस्कुरा के पूछा
तुम भी आज मोहब्बत करोगे हमसे
___________________________________

Kash wo Meri Mohabbat Ko samajh paati piche se Aakar Meri Aankhon Ko chhupati Aur
Kaante Nahin ji Paunga Tumhare Bina Mai bhi
kahkar mujhe apne gale se Lagate

कहां वो मेरी मोहब्बत को समझ पाती
पीछे से आकर मेरी आंखों को छुपाती और
कहती नहीं जी पाऊंगा तुम्हारे बिना मैं भी
कह कर मुझसे गले लगाती
___________________________________


kitana bhee chaaho na bhula paoge hamen jitana bhee door jaoge najadeek aaoge agar mita sakate ho to mita do meree yaaden aur kya sapanon se juda kar paoge hamen


कितना भी चाहो ना भुला पाओगे हमें जितना भी दूर जाओगे नजदीक आओगे अगर मिटा सकते हो तो मिटा दो मेरी यादें और क्या सपनों से जुदा कर पाओगे हमें
2020 मैं आने वाली मूवी - Shubh Mangal Zyada Saavdhan Trailer | Ayushmann Khurrana,
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Movie Story



शुभ मंगल ज्यादा सावधान एक आगमी भारतीय मूवी जैसे बॉलीवुड भी करते हैं जो हिन्दी भाषा मे है, कॉमेडी ड्रामा रोमांटिक मूवी है। इस फिल्म की स्टोरी है इसमें दो समलैंगिक
पुरुष है। वह दोनों आपस में प्यार करते हैं इनके जीवन को प्रस्तुत करते हुए शुभ मंगल ज्यादा सावधान बनाया गया है। इस मूवी में आयुष्मान खुराना जितेंद्र कुमार नीना गुप्ता स्टार है रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म 2017 में आया था और सुपरहिट हुवा था। मूवी शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है । इस मूवी होमोसेक्सुअलिटी की थीम पर बेस्ट है

इस मूवी की ट्रेलर में एक गे कपल की कहानी दिखाई गई है जिसका ना तो समाज आसानी से स्वीकार करता है और ना ही कपल के घरवालों। फिल्म के डायलॉग काफी इंटरेस्टिंग है इस मूवी में आयुष्मान खुराना को गे के रोल में दिखाया गया है इस फिल्म के ट्रेलर से या प्रतीत हो रहा है कि एक्टर ने रोल के साथ पूरा इंसाफ किया है । आयुष्मान खुराना को, Co-Star जितेंद्र कुमार के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। Co-Star जितेंद्र कुमार की एक्टिंग भी काफी दमदार है इस मूवी के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार एक दूसरे को पाने के लिए अपने घर वालों तक से लड़ जाते हैं


शुभ मंगल मूवी किस साउंडट्रैक भी काफी अच्छा है इस मूवी में पुराने गाने को भी शामिल किया गया है वह Song है । बप्पी दा के Popular Song 'प्यार बिना चैन कहां रे' को शामिल किया गया है इस फिल्म की ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी सब कुछ नजर आ रहा है


इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के पैरंट्स ने तो इस रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है अब ये देखने वाली बात होगा कि दर्शक इस कपल को कितना स्वीकारते है।

Shubh Mangal Zyada Saavdhan

निर्देशक                 Hitesh Kewalya

निर्माता                  Aanand L . Rai Bhushan
                            Kumar Himanshu Sharma
                            Krishan Kumar

लेखक                   Hitesh Kewalya

कथावाचक             Akshay Kumar

अभिनेता                Ayushmann Khurrana
                             Jitendra Kumar

संगीतकार               Tanishk Bagchi Vayu

छायाकार                 Chirantan Das

संपादक                    Namrata Rao

स्टूडियो                       T - Series Colour
                                 Yellow Productions

प्रदर्शन तिथि ( याँ )       13 मार्च 2020

देश                                  India

भाषा                                हिन्दी


अब तक में पहली बार पर्दे पर गिव बने आयुष्मान खुराना

शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर ने तो सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पांस(Response) मिल रहा है इस मूवी में रोमांस और इमोशनल के ड्रामे से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की बेचैनी को और बढ़ा रहा है इस मूवी में जितेंद्र कुमार आयुष्मान खुराना के पाटनर है । शुभ मंगल ज्यादा सावधान मूवी में गे की Story दिखाई गई है।

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Trailer | Ayushmann Khurrana, Neena G, Gajraj R, Jitu K|21 February 2020



2010 में रिलीज होने वाली आयुष्मान खुराना की यह पहली मूवी है । 2019 में आयुष्मान खुराना की 3 मूवी आया था जो है (बाला, ड्रीम गर्ल, और आर्टिकल 15 )किया गया था। और इस 3 मूवी ने अच्छी कमाई किया था।